September 13, 2025

रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन,अवैध निर्माण पर दो जगह चला बुलडोज़र

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

रुड़की, 27 जून 2025: हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से विकसित हो रहे भू-विन्यास के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आज दो प्रमुख स्थलों पर बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की शाखा कार्यालय रुड़की की टीम ने मौके पर पहुँचकर अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

पहली कार्रवाई तहसील रुड़की के बिजौली क्षेत्र में की गई, जहाँ विपक्षी श्री इरफान द्वारा लगभग 20 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यह भू-विकास न तो प्राधिकरण से स्वीकृत था और न ही ज़मीन के उपयोग में परिवर्तन की कोई वैध अनुमति प्राप्त थी।

दूसरी बड़ी कार्रवाई आसफनगर क्षेत्र, निशु फ्लैट के पास की गई, जहाँ विपक्षी श्री गुलाब सिंह द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर अनधिकृत विकास किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण सामग्री, सड़क ढांचे और प्लॉटिंग को ध्वस्त कर क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराया।

प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि “शहरी क्षेत्र में बिना स्वीकृति कोई भी भू-विकास अथवा निर्माण कार्य गैरकानूनी है और ऐसे मामलों में तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी भूमि का क्रय-विक्रय या निर्माण कार्य शुरू करने से पहले संबंधित प्राधिकरण से वैध अनुमति अवश्य लें।

इन कार्रवाइयों के माध्यम से प्राधिकरण यह संकेत देना चाहता है कि अनधिकृत कॉलोनियों और भू-विन्यास को किसी भी सूरत में बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

सूचना के लिए:
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी भूमि प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं, तो संबंधित विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!