September 13, 2025

नम आंखों से पंडित मनोहर लाल शर्मा को दी अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की)। बीएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका व्यक्तित्व और योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
निकटवर्ती ग्राम नागला इमरती में जन्मे पंडित शर्मा ने समाज सेवा की भावना को बचपन से ही आत्मसात किया और उसे आजीवन निभाया।

83 वर्षों के जीवन में उन्होंने शिक्षा को अपने कर्म का आधार बनाया। बीएम शिक्षण संस्थान के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा का लाभ मिला। राजनीति में रहते हुए भी वह सादगी और सेवाभाव के प्रतीक बने रहे।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति, उनके सम्मान और लोकप्रियता का प्रमाण थी। वक्ताओं ने कहा कि उनके जाने से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
वह एक ऐसे व्यक्तित्व थे जो शिक्षा, समाजसेवा और राजनीति को एक साथ साधते थे।

 

सभा में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व मेयर गौरव गोयल, AIMIM नेता डॉ. नैयर काजमी,पूर्व मेयर यशपाल राणा, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,पूर्व मेयर यशपाल राण भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!