*सभी प्रदेश व क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं – मोहिउद्दीन अंसारी नगर पालिका चैयरमेन मंगलौर*

(दिलशाद खान) (KNEWS18)
(मंगलौर)सभी प्रदेश व क्षेत्रवासियों को नगर पालिका चैयरमेन मोहिउद्दीन अंसारी की तरफ से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है
मोहिउद्दीन अंसारी ने कहा कि होली भारतीय सभ्यता , संस्कृति और परम्परा का प्रमुख पर्व है। गुलाल के रंग, मिठाइयां और हर्षोल्लास इसके प्रतीक हैं। साथ ही होलिका दहन का पावन पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की भी प्रेरणा देता है।