दिल्ली- पेड़ से लटका मिला चाट ठेकेदार जगत सिंह का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी

(न्यूज़ दिल्ली) दिल्ली जी टी करनाल रोड स्थित एक निजी होटल में काम कर रहे चाट ठेकेदार का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही चाट ठेकेदार जगत सिंह कि मौत कि खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ।परिजनों को शक है जगत सिंह ठेकेदार कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है फिलहाल पुलिस परिजनों कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है । दरअसल जगत सिंह उम्र लगभग 38 वर्षीय भमोरी पट्टी ज़िला संभल का निवासी था जो पिछले कई सालो से जी टी करनाल रोड स्थित एक होटल में चाट कि ठेकेदारी कर रहा था परिजनों के मुताबिक रात लगभग 12.30 बजे वो होटल से घर के लिये निकला था जो बगतावरपुर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था लेकिन काफी देर तक जब वो घर नही पहुँचा तो परिवार वालो को चिंता हुई और वो उसे ढूंढने निकले लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया। वही सुबह जी टी करनाल हाईवे से कैलाश फार्म जाने वाले रास्ते पर जगत का शव पेड़ से लटका मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी वही परिजन भी मौके पर पहुँच गए मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जिसके बाद ज़िला संभल से पोस्टमार्टम हाऊस पहुँचे परिजन शव को अपने साथ ले गये । वही अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेज़ार कर रही है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।